राम लला के दर्शन के लिए , जाने कब से शुरू होंगी फ्लाइट सेवा?

Jai Shree Ram
Www.Koverstory.com

जैसा की आप सभी लोगो को पता है की श्री राम भगवान् जी की  जन्म भूमि अयोध्या में , भगवान् श्री राम के मंदिर का निर्माण बहुत ही जोरो से चल रहा है। ऐसा बोलै गया है यह मंदिर 22 जनवरी 2024 को बनकर तैयार हो जाएगा।

मंदिर का निर्माण बहुत ही भरसक प्रयास के बाद होने वाला है।  बीजेपी की सकरकार के पहले जो भी सरकार थी उन्होंने मंदिर के निर्माण के मुद्दे को बस अपने फायदे क लिए इस्तेमाल किया। इस मंदिर के निर्माण की लड़ाई बहुत सालों से चल रही थी लेकिन कोई भी सही फैसला नहीं होने के कारण यह निर्माण अदहर में अटका हुआ था। लेकिन जब 2014 में जब बीजेपी की सरकार आयी तो लगा की इस बार यह मनीर बन जाएगा। और जीत प्रभु श्री राम की होगी। हलाकि बीजेपी के लिए भी यह राह आसान नहीं थी लेकिन लड़ते लड़ते यह मुमकिन हो पाया।

भारत सरकार ने अपने श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो उसके लिए एक एयरपोर्ट का भी निर्माण कार्य बहुत पहले ही शुरू करवा दिया था। हलाकि अभी तक इस एयरपोर्ट की कोई भी सही तस्वीर सामने नहीं आयी है लेकिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्य नाथ जी का कहना है की , अयोध्या का एयरपोर्ट दिसंबर 15 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

जहाँ एक तरफ मंदिर का कार्य जोरो पर है वही दूसरी तरफ एयरपोर्ट का काम भी बहुत तेज़ी पर है। जो भी श्रद्धालु , देश दुनिया के दूर से आने वाले है उनके लिए यह एयरपोर्ट बहुत ही मददगार साबित होगा। हलाकि अभी यह नहीं बताया गया है की इस नए एयरपोर्ट से कितनी विमान सेवा मिलेगी और उनकी समय सारणी को लेकर को जानकारी सामने नहीं आयी है। 

निचे देखे मंदिर निर्माण कार्य

इस एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम पर ” श्री राम एयरपोर्ट ” रखा गया है। यह एयरपोर्ट बाकी एयरपोर्ट की तरफ नहीं होगा इस एयरपोर्ट का डिज़ाइन , श्री राम मंदिर के जैसा बनाया जाएगा जो की हमे अयोध्या नगरी के जैसी धार्मिक जगह की याद दिलाएगा। इस एयरपोर्ट को बनाये के लिए लगभग 871 एकड़ की भूमि जुताई गयी थी। यह एयरपोर्ट एक दम ही अलग होने वाला है।  टिकट की बुकिंग आप ,paytm ,makemytrip आदि, कही से भी कर सकते है।

प्रभु श्री राम हिन्दू धर्म में माने जाने वाले एक बहुत ही देवताओं में से एक है , शायद ही कोई ऐसा होगा जो प्रभि श्री राम जी को न जनता हो। इस  मंदिर के निर्माण के न जाए कितने हजाररों साल का इंतज़ार करना पड़ा। यही नहीं न जाने कितने लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी। अयोध्या श्री राम भगवान् की जान भूमि होने के साथ साथ , सारे हिन्दुओं की आस्था की भी जान भूमि है।

ऐसी ही और रोचक खबरे पढ़ने के लिए विजिट करे www.koverstory.com

 

 

 

2 thoughts on “राम लला के दर्शन के लिए , जाने कब से शुरू होंगी फ्लाइट सेवा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *