Gold-Jewellery-Price
Gold-Jewellery-Price

रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर सोना हुआ सस्ता , चांदी भी लुढ़की

Alex
0 minutes, 6 seconds Read
Www.Koverstory.com

सोने की कीमत दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है । अगर ऐसे में सोने का का भाव थोड़ा भी काम होता  है तो या एक अच्छा अवसर होता है सोने को खरीदने का। हम हमेशा सोचते है आज भाव जयादा है और फिर कभी लेंगे और ऐसा करते करते कीमत इतनी बढ़ जाती है की न तो आपको खरीदने का सही समय  मिलता है और न ही भाव। सोना एक ऐसी धातु है जिसकी कीमत राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय बज़्ज़ार में हमेशा बढाती ही रहती है।

भारतीय बाज़ार में सोने की कीमत 

भारत के बाज़ार की बार करे तो इस समय सोने की कीमत काफी कम है । और यह एक सही समय है सोने को खरीदने का । अभी सोने की कीमत एक महीने के सबसे निचले स्तर पर है । अभी लगभग 58000 के आस पास चल रहा है । इस समय सोने का भाव कम रहने के बहुत से कारण है । अभी भारत में बारिश का समय है और इस समय लोग सोने की खरीददारी बहुत ही काम करते है । इसलिए सोने की कीमत अभी बहुत की काम है। आने वाले समय में इसकी कीमत बहुत ही तेज़ी से बढ़ने वाली है। 

आयने वाले कुछ महीनो में सोने की कीमत वापस से 60000 के पार जाने वाली है। भारत में शादियों के सीजन में जयादा डिमांड होने क कारण भी सोने की कीमत बढ़ जाती है। रक्षाबंधन के बाद से जैसे ही शादियों का सीजन शुरू होगा लोग वापस से सोना खरीदने क लिए बाज़ार में आएंगे। सबसे जयादा शादियां नवंबर और दिसंबर के महीने में सबसे जयादा शादियां होती है और  रक्षाबंधन के बाद लोग शादी की तैयारी करना शुरू कर देते है । और सोने के सामानों का आर्डर देना शुरू कर देते है ताकि समाये रहते ग्राहक अपने मन पसंद के आभूषण बनवा सके।

ग्रामीण क्षेत्र में डिमांड हुई कम 

गोपीगंज के सदर मुहाल में स्थित ” कन्हैया लाल सर्राफ”  के  मालिक ने हमसे बातचीत की और बताया की सोना आने वाले समय में  गाँव में सोने की मांग काम होने की उम्मीद है। ग्रामीण इलाको के लोग सोने में बहुत ही रूचि रखते थे और वो हाथ से बने सामानो को जयादा पसंद करते थे क्यूंकि हाथ से बने आभूषण मजबूत और टिकाऊ होते थे और इनमे सोने की गुडवत्ता अच्छी होती थी।  हलाकि शहरी क्षैत्र में सोने की मांग बढ़ रही है । अभी जो लोग फैंसी और आधुनिक ज्वेलरी की तरफ भाग रहे है। उसका कारण यह है की फैंसी सामन देखने में अच्छे और हलके होते है और ग्राहक के बजट में आ जाते है।

Kanhiya lal Saraf
फोटो –  कन्हैया लाल सराफ – सदर मुहाल  गोपीगंज 

आबादी बढ़ने क कारण जिनके पास बड़े बड़े खेत थे वो छोटे छोटे में बट गए जिनसे उतनी आमदनी नहीं होती और आज कल महगाई इतनी बढ़ गयी है की गाँव के लोगो के पहुंच से सोना निकलता जा रहा है।

पिछले 10 साल में सोने की कीमत 

सोना ही एक ऐसा धातु है जिसकी मांग कभी भी काम नहीं होती। और सोने की कीमत हमेशा बरकरार रहती है । अगर बात की जाए पिछले 10 साल की तो सोने की कीमत दुगनी से जायदा हो चुकी है। साल 2013 में 10 ग्राम  सोने की कीमत 29,600 रुपये थी। और आज 2023 की बात की जाए तो यह कीमत 62000 तक पहुंच चुकी है।

2013 Rs.29,600.00
2014 Rs.28,006.50
2015 Rs.26,343.50
2016 Rs.28,623.50
2017 Rs.29,667.50
2018 Rs.31,438.00
2019 Rs.35,220.00
2020 Rs.48,651.00
2021 Rs.48,720.00
2022 Rs.52,670.00
2023 (Till Today) Rs.61,080.00

बीते कुछ महीनो की बात करे तो सोना लगभग 62000 तक पहुंच चूका था । और यही अगर पिछले साल की बात की जाए तो अगस्त 2022 के महीने में सोने की कीमत  53000 थी ।

आपको बता दे की दुनिया में सबसे ज्यादा सोने की खपत भारत में होती है और भारत का गोल्ड रिज़र्व 795 मीट्रिक टन है।

आगे पढ़े  भारत ने रचा इतिहास चाँद पर रखा कदम 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *