Ram Bhagwaan
Ram Bhagwaan with Modi

500 सालो की तपस्या के बाद , भगवान् राम को मिला अपना घर , जगमगा उठी अयोध्या नगरी , जय श्री राम !!!

1
0 minutes, 13 seconds Read
Www.Koverstory.com

koverstory.com  – आखिर 500 सालों के मेहनत, तपस्या और बलिदान के बाद , आखिर वो दिन आज आ ही गया जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार था। जी हाँ आज 22 जनवरी 2024 के दिन भगवान् श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा का दिन है। आज के दिन भगवान् श्री राम जी वापस से अपने घर में प्रवास करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 12 बजकर 29 मिनट 08 सेकण्ड्स पर भगवान् श्री राम जी के आँखों पर लगी पीली पट्टी हटाएंगे  और यह प्रवित्र घडी केवल 84 सेकण्ड्स की ही होगी ।  उसके बाद भगवान् श्री राम के दर्शन सभी लोग कर पाएंगे।

 

Lord Rama
Lord Rama

12 बजकर 29 मिनट का यह समाये बहुत ही सुबह मन गया है , यह योग कशी के कुछ विशिष्ठ विद्वानों द्वारा निकला  गया है। यह छड़ केवल 84 सेकण्ड्स का होने वाला है यह पल बहुत ही दुर्लभ माना गया है। इस पल का योग युग युग में बहुत ही मुश्किल से आता है भगवान् शिव का दिन , मकर के योग के साथ बहुत ही दुर्लभ मन गयाहै । यह पल इसलिए भी महत्पूर्ण है की भगवान् श्री राम जी की मूर्ति में प्राण समाहित होंगे। प्रधानमंत्री मोदी जी भगवान् श्री राम जी के आँखों में काजल लगाएंगे।

इस पवन बेला पर देश के साड़ी बड़ी हस्तियां मजूद  रहेंगे मंदिर ट्रस्र्ट की तरह से लगभग 8000 VVIPs  को निमंत्रण भेजा गया है। इसमें मुकेश अम्बानी और उनका परिवार , बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन , कैटरिना कैफ , रणबीर कपूर , अनुपम खेर , आलिआ भट्ट और भी बड़ी बड़ी हस्तियां इस समारोह में शामिल हुई। यह निमंत्रण देश के सभी बड़े राजनेता , अभिनेता , उद्योगपति  और भी जानी मानी हस्तियों को बेजा गया था। सभी ने बढ़ छड्ड कर हिस्सा भी लिया। इस पल का सभी को मानो बेसब्री से इंतज़ार था।

Ambani Family
Ambani Family

बात करे अयोध्या की तो अयोध्या को 500 सालों से अपने बेटे श्री राम का इंतज़ार था श्री राम के आने की ख़ुशी में पूरे अयोधया को सजाया गया है हलाकि दिवाली पर भी श्री राम वनवास काट कर जब अयोध्या आये थे तब भी ऐसा ही सजाया जाता है हर साल लेकिन यह पर्व दिवाली से काम नहीं है। भगवान् अपने घर वापस आ गए।  अयोध्या अब आने वाले समाये में पर्यटकों का पसंदीदा धार्मिक िस्थल भी बन गया है। पूरी अयोध्या नगरी को  इस तरीके से सजाया गया है मानो धरती पर एक ही जगह है जहाँ भगवान् खुद आ रहे है। सजावट के साथ साथ सुरक्षा का भी पूरा इंतजाम किया गया है।

Ram mandir Ayodhya
Ram mandir Ayodhya

राम मंदिर निर्माण के पहले भगवान् श्री राम का मंदिर एक टेंट में बसाया गया था वही सब पूजा अर्चना किया करते थे। हम सभी को पता है की पहले मंदिर फिर मस्जिद , हिन्दू मुस्लिम विवाद , तोड़ फोड़ की वजह से भगवान् का मंदिर एक टेंट में बसाया गया था। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट आने के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ , सारे हिन्दुओं की आस्था और प्रतिष्ठा का केंद्र माना जाने वाला यह मंदिर बहुत सालों से आधार में अटका हुआ था। राजनितिक पार्टियों ने अपने अपने फायदे के लिए मंदिर को अपना मुद्दा बनाया और इसके बल पर चुनाव जीते जाए रहे। लेकिन  मंदिर के निर्माण कार्य को पूरा नहीं कराया गया और कोर्ट में केस चलता रहा।  न जाए कितने दंगे हुए न जाने कितनो की जान गयी तब जा कर यह मुकाम हिन्दुओं ने पाया है। वो बोलते है न –  राम की नगरी में देर है अंधेर नहीं ।। देर बहे हुई लेकिन जीत सत्य की हुई और जिस जिस ने अपनी जान गवई उन् सब की भी आज मनोकामना पूर्ण हुई।

 

Old Ram mandir
Old Ram mandir

राम लाला के दर्शन के लिए आप ट्रैन , फ्लाइट और बस का टिकट करा सकते है । अयोध्या में नया हवाई अड्डा फिर खुल गया है। अब आप अपने शहर से भी डायरेक्ट फ्लाइट ले कर भी आ सकते है। अयोध्या नगरी में आपका स्वागत है और अयोध्या को आपका इंतज़ार है ।

आगे पढ़े कब से शुरू हुई अयोध्या के लिए  हवाई यात्रा 

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *