Ganesh Puja: जाने बुधवार को क्यों होती है भगवान गणेश की पूजा

1
0 minutes, 3 seconds Read
Www.Koverstory.com

Ganesh Puja: जाने बुधवार को क्यों होती है भगवान गणेश की पूजा

हिन्दू धर्म में सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक ऐसे ही बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा का विधान है। बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करने से भक्तों के कष्ट मिट जाते हैं, भक्तों का हर विघ्न दूर हो जाता है और घर में शुभता का वास बना रहता है लेकिन कभी-कभी मन में सवाल आता है कि आखिर किसी और दिन नहीं बल्कि बुधवार के दिन ही क्यों भगवान गणेश की पूजा करने का नियम है।

पौराणिक कथा के अनुसार, जब माता पार्वती ने श्री गणेश को उत्पन्न किया था तब उस समय कैलाश पर बुध देव उपस्थित थे। बुध देव ही थे जिन्होंने सबसे पहले श्री गणेश के दर्शन किये थे और इसी कारण से वह श्री गणेश के प्रतिनिधि ग्रह कहलाए।

बुधवार की विशेषता

बुधवार को सौम्यवार भी कहा जाता है। बुधवार के दिन को श्री गणेश का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। ज्योतिषियों का कहना है कि इस दिन कोई भी काम शुरु करना शुभ होता है। जिन लोगों की कुंडली में बुध कमजोर होता है, उन्हें बुधवार के दिन गणेश भगवान की पूजा करनी चाहिए।

एक अन्य कथा के अनुसार, भगवान शिव ने जब त्रिपुरासुर से युद्ध किया तब वह शुरुआत में सफल न हो सके जिसका कारण था कि वह बिना गणेश पूजा के ही युद्ध पर निकल गए थे।

लेकिन जब महादेव को इस बात का भान हुआ तो उन्होंने श्री गणेश की पूजा कर त्रिपुरा सुर से पुनः युद्ध किया और उसे युद्ध में पराजित कर उसका वध कर दिया। श्री गणेश की कृपा और चतुराई के सहारे जब महादेव ने त्रिपुरा सुर का वाद किया उस दिन बुधवार था।

यही कारण है कि बुधवार के दिन श्री गणेश की पूजा करने का नियम बंध गया। मान्यता है कि बुधवार के दिन श्री गणेश की श्रद्धापूर्वक पूजा करने से न सिर्फ मन के विकार दूर होते हैं बल्कि बुद्धि भी तीव्र बनती है और जीवन के किसी भी काम में कोई भी विघ्न उत्पन्न नहीं होता है।

Source: https://www.herzindagi.com/hindi/society-culture/why-shri-ganesh-is-worshipped-on-wednesday-only-article-224557

Similar Posts

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *