राधे राधे : – श्रीहित प्रेमानंद महाराज जी को करीब 15 साल पहले बोल दिया था की उनकी दोनों किडनी ख़राब हो चुकी है अगर वो अपनी दोनों किडनी को नहीं बदलवाते है तो दो से तीन साल में उनकी मृत्यु तय है। तब से प्रेमानंद महाराज जी ने तब से एक किडनी का नाम राधा और दूसरी किडनी का नाम श्याम रख दिया। और वो अब भी जिन्दा है वृन्दावन में उनका आश्रम है और वो वहाँ अपने प्रवचन दिया करते है ।
प्रेमानंद महाराज जी का जनम
प्रेमानंद महाराज जी का जन्म सन 1930 ,कानपुर में हुआ था प्रेमानंद महाराज का पूरा नाम अनिरुद्ध कुमार पांडेय है । प्रेमानंद महाराज एक ब्रहमान परिवार से आते है ।प्रेमानंद महाराज जी क पिता जी का नाम शम्भु पांडेय है और उनकी माता जी का नाम श्री मति रामा देवी है । प्रेमानंद महाराज जी अभी भी अविवाहित और जीवित है । अगर प्रेमानंद महाराज जी के भूतकाल की बात करे तो उनकी पारिवारिक इस्थिति सही नहीं होने क कारन वो वृन्दावन की गलियों में भिक्षा मान के अपना जीवन यापन किया करते थे । लेकिन आज अगर वो चाहे तो उनको पास सब कुछ हो सकता है लेकिन उनको किसी प्रकार का मोह नहीं है शायद इसलिए भी बोलै जाता है । भगवान साक्षत प्रेमानंद महाराज जी के रूप में पधारे है ।
प्रेमानंद महाराज का जीवन
प्रेमानंद महाराज जी श्री कृष्ण भगवान का भक्त है । प्रेमानंद महाराज जी बहुत ही साधारण , सहज और मीठी बातें किया करते है । आप जब प्रेमानंद महाराज जी को सुनेंगे तो आप भी प्रेमानंद महाराज जी क भक्त बन जाएंगे । अभी कुछ ही महीनो पहले बहुत चर्चित क्रिकेटर विराट कोहली और उनको मंगेतर अनुकशा शर्मा , स्वामी प्रेमानंद महाराज जी क आश्रम आये थे और प्रेमानंद महाराज जी का आशर्वाद लिया ।
प्रेमानंद महाराज जी क भक्तो की बहुत ही लम्बी लाइन है दुनिया भर में प्रेमानंद महाराज जी क भक्त फैले हुए है दुनिया क कोने कोने से लोग प्रेमानंद महाराज जी से मिलने क लिए आते है और उनका आशर्वाद लेते है ।
क्या प्रेमानंद भगवान् कृष्णा के रूप में धरती पर आये है?
ऐसा माना जाता है की भगवान् श्री कृष्ण खुद , प्रेमानंद महाराज जी के रूप में धरती पर आये है । उनका कारण ये है की जब डॉक्टर्स ने प्रेमानंद महाराज जी की दोनों किडनी ख़राब बता के उनको केवल 2-3 साल का मेहमान बताया था तो प्रेमानंद महाराज जी अब भी कैसे जिन्दा है जिसका कोई जवाब नहीं है किसी के पास । बोलै ये भी जाता है की भगवान श्री कृष्ण ने खुद को प्रेमानंद महाराज के शरीर में वास किया है । जिसको भी मौका मिले वो उन जा कर मिल ले और उनके दर्शन कर ले । भगवान् स्वयं धरती पर आये है ।
श्री प्रेमानंद महाराज जी से संपर्क कैसे करे ?
श्री प्रेमानंद महाराज जी का आश्रम श्री हित राधा कलिकुञ्ज परिकर्मा मार्ग , वराह घाट , भक्ति वेदांत क सामने , राधा आशाराम कॉलोनी वृन्दावन मथुरा उत्तर प्रदेश में है । श्री प्रेमानंद महाराज जी भी यहीं रहते है । श्री प्रेमानंद महाराज जी का कोई कांटेक्ट नंबर 098371 43883 और उनकी एक ईमेल आईडी है info@vrindavanrasmahima.com इस पर शायद उनसे संपर्क किया जा सकता है ।
श्री प्रेमानंद महाराज जी की श्री कृष्ण भगवान् क लिए भक्ति
श्री प्रेमानंद महाराज जी को भगवान श्री कृष्ण जी से बहुत ही प्रेम है , प्रेमानंद महाराज जी भगवान्कृ श्री कृष्ण जी की भक्ति में ही लीन रहा करते है है । वृन्दावन में श्री प्रेमानंद महाराज जी का दरबार लगा करता है वह बड़ी मात्रा में भक्त आते है और अपनी समस्या का हल प्रेमानंद महाराज जी से मांगते है । प्रेमानंद महाराज जी अपने भक्तो की समस्या का समाधान किया करते है ।
कवरस्टोरी रिव्यु
आज श्री प्रेमानंद महाराज की उम्र 60 साल की है और वो लगभग 15-20 साल बाद भी जिन्दा है । भगवान् श्री कृष्णा की कृपा है । हम श्री प्रेमानंद महाराज जी की लम्बी आयु की कामना करते है । श्री प्रेमानंद महाराज जी का दर्शन अपने आप में एक वरदान है। आप लोगो को भी एक बार जरूर विरिंदावं जाना चाहिए और हो सके तो श्री प्रेमानंद महाराज जी क दर्शन करे। राधे राधे , बोलो बांके बिहारी लाल की जय 🙂
आईये जाने इंस्टाग्राम के नए एप्लीकेशन क बारे में क्या मार्क जुकरबर्ग का थ्रेड , एलोन मुश्क के ट्विटर को रेप्लस कर पायेगा ?